मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्रीअनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ़्तारी से पहले 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की .
देशमुख दोपहर करीब 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे और करीब 12 बजे तक उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद करीब 1.30 बजे 71 वर्षीय देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग निवारक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
इससे पहले दिन में ईडी के अतिरिक्त निदेशक सहित अधिकारियों की एक टीम देशमुख का बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंची थी. ईडी के सामने पेश होने से पहले देशमुख ने एक वीडियो संदेश में कहा था कि उन्होंने जांच में अपना सहयोग दिया है.
बीते 29 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने देशमुख के खिलाफ ईडी के समन को रद्द करने से इनकार कर दिया था और उन्हें एजेंसी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. अदालत ने देशमुख के वकील को ईडी की पूछताछ के दौरान ऐसी जगह मौजूद रहने की मंजूरी दी जहां से वह सब देख तो सकें लेकिन सुन नहीं सकें.