मुंबई – शिवसेना सांसद संजय राउत ने अयोध्या में राम जन्मभूमि न्यास द्वारा भूमि की ख़रीदारी भ्रष्टाचार के बारे में कहा है कि इस बारे में न्यास को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
शिवसेना के सांसद ने कहा कि मंदिर निर्माण का मामला देश की जनता के लिए आस्था का मामला है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
संजय राउत का कहना था कि आस्था से जुटाए गए धन का जब दुरूपयोग होता है तो फिर आस्था का मतलब ही क्या रह जाता है। लोगों ने आस्था के चलते ही राम मंदिर के लिए दान दिया। राउत का कहना था कि हम यह जानना चाहते हैं कि राम जन्म भूमि न्यास द्वारा ख़रीदी जाने वाली ज़मीन के बारे में हो क्या रहा है ?
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए जो न्यास गठित किया गया है उसको यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस बारे में जो भ्रष्टाचार की बात कही जा रही है वह कहां तक सही है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ज्ञात रहे कि आप पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा है कि राम जन्मभूमि न्यास के महासचिव चंपत राय ने 2 करोड़ रुपये की क़ीमत वाली भूमि को साढ़े 18 करोड़ में ख़रीदा। दोनो नेताओं ने इस मामले की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच करवाने की मांग की है।