सीरियाई संचार माध्यमों ने इस देश के पूर्व में स्थित दैरूज़्ज़ूर प्रांत में अमेरिका की सैनिक छावनी में कई भीषण बम धमाकों की सूचना दी है।
समाचार एजेन्सी ईरान प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई संचार माध्यमों ने घोषणा की है कि इस देश के दैरुज़्ज़ूर प्रांत में कई भीषण विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
इसके बारे में अभी विवरण प्रकाशित नहीं हुआ है और अभी तक किसी भी व्यक्ति या गुट ने इन विस्फोटों की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं कर की है। इस अमेरिकी छावनी पर पिछले सोमवार को रोकेटों से लक्ष्य बनाया गया था।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अमेरिकी सैनिक और आतंकवादी तत्व काफी समय से ग़ैर कानूनी रूप से सीरिया के उत्तर और पूर्व में मौजूद हैं और सीरियाई तेल और अनाज की लूट- खसोट के अलावा वहां के रहने वालों और सीरिया सेना के खिलाफ कार्यवाही करते- रहते हैं।
सीरियाई अधिकारियों ने बारमबार बल देकर कहा है कि अमेरिका और उसके घटकों की कार्यवाहियां सीरियाई अतिग्रहण के समान हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ज्ञात रहे कि अमेरिका सीरिया में आतंकवादियों का असली समर्थक है और सीरिया संकट वर्ष 2011 में सऊदी अरब, अमेरिका और उसके घटकों द्वारा आतंकवादियों के समर्थन से आरंभ हुआ था औ उनका मूल लक्ष्य सीरिया और क्षेत्र की स्थिति को इस्राईल के हित में परिवर्तित करना है।