नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने स्टैंडिंग कमेटी से भी कोरोना के बिगड़ते हालात पर नजर बनाने की गुजारिश की.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कांग्रेस सांसदों के साथ वर्चुअल मीटिंग
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ वर्चुअल मीटिंग में सोनिया गाँधी ने कहा कि देश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसपर काबू पाने के लिए सरकार को ठोस रणनीति अपनानी चाहिए. सोनिया गांधी ने कहा कि सिस्टम फेल नहीं हुआ बल्कि मोदी सरकार नाकारा साबित हुई है. केंद्र सरकार ने संसाधनों और शक्ति का सही से इस्तेमाल नहीं किया. सोनिया ने मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश को एक ऐसा राजनीतिक नेतृत्व मिला है जिसकी जनता से कोई सहानुभूति नहीं है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
बीजेपी शासित कुछ राज्य सरकारों को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि वे लोगों को मदद पहुंचाने की बजाय मदद करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सच्चाई लिखने से लोगों को रोक रहे हैं. सोनिया गांधी ने तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
हमारी बनाम कोरोना की लड़ाई
उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों में लोगों को मदद पहुंचाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि हमें अधिक क्षमता और तत्परता से लड़ना होगा. ये सरकार बनाम हमारी लड़ाई नहीं है. ये हमारी बनाम कोरोना की लड़ाई है. सबको एकजुट होकर लड़ना होगा. सोनिया गांधी ने यूथ कांग्रेस के योगदान की सराहना भी की.