अफ़ग़ानिस्तान के हज़ारा समुदाय के साथ तालेबान ने कड़ाई शुरू कर दी है।
काबुल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के बामियान प्रांत में रहने वाले हज़ारा समुदाय के विरुद्ध तालेबान की सख़्तियां आरंभ हो गई हैं। इस समय तालेबान के लड़ाके बामियान में हज़ारा समुदाय के लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं।
यह भी रिपोर्टें मिली हैं कि हज़ारा समुदाय के एक कमांडर मौलवी मेहदी और उनके समर्थकों के विरुद्ध तालेबान ने कार्यवाही तेज़ कर दी है। तालेबान के लड़ाके बल्ख़ाब और बामियान प्रांतों के हज़ारा समुदाय के लोगों पर मौलवी मेहदी का समर्थक होने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही कर रहे हैं। तालेबान के लड़ाके, हज़ारा समुदाय के लोगों को गिरफ़्तार करके अज्ञात स्थान की ओर ले जा रहे हैं।
याद रहे कि हज़ारा समुदाय के कमांडर मौलवी मेहदी ने तालेबान से कई बार कहा है कि शिया मत के स्वामी हज़ारा समुदाय के लोगों को वे न सताएं। इससे पहले हज़ारा समुदाय के लोगों की टार्गेट किलिंग की ही रिपोर्टें मिली थीं। हज़ारा समुदाय, अफ़ग़ानिस्तान के सबसे पुराने संप्रदाय में से एक है। इस देश में रहने वाले शिया मुसलमानों में ज़्यादातर हज़ारा संप्रदाय के लोग हैं।