मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कथित टिप्पणी मामले पर असम प्रदेश महिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ हल्ला बोला है। प्रदेश महिला कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में एक चुनाव प्रचार के दौरान की टिप्पणी को नफरती भाषण करार दिया है। जिसके खिलाफ कांग्रेस ने दिसपुर पुलिस स्टेशन में सीएम सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मीरा बोलीं, सीएम हिमंत की टिप्पणी साम्प्रदायिक नफरत से प्रेरित
महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीरा ने कहा, 18 सितंबर को मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक रैली के दौरान कथित बयान दिया था। मुख्यमंत्री हिमंत पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने कहा, उनकी टिप्पणी कही न कही साम्प्रदायिक नफरत से प्रेरित दिखाई देती है। इस दौरान उन्होंने सीएम हिमंत के खिलाफ पुलिस से कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का आग्रह किया है।
पुलिस को की गई शिकायत में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान के जरिए 10 जनपथ को जलाने का आह्वान किया गया है, जो खुला साम्प्रदायिक निमंत्रण दिखाई पड़ता है। गौरतलब है कि 10,जनपथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के आवास का पता है।
पुलिस ने कहा, जांच जारी है
वहीं पूरे मामले पर दिसपुर पुलिस थाने के प्रभारी रुपम हजारिका ने कहा, पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। उसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया जाएगा।
इससे पहले असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने भी मुख्यमंत्री सरमा के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियों के लिए 20 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले पर बोलते हुए असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे नफरत भरे भाषण देने वालों के खिलाफ खुद ही मामले दर्ज करें।