30 C
Mumbai
Saturday, April 27, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

1300 कर्मचारियों की Zoom करेगी छटनी

छटनी के इस दौर में Zoom ने अपने 1300 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का करीब 15% है। पिछले कुछ महीनों में दुनिया भर की कई स्टार्टअप और टेक कंपनियों ने छंटनी की है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट ब्लॉग के जरिए छंटनी की जानकारी दी है। मंगलवार को नैस्डेक पर Zoom के शेयरों में 8% की तेजी आई है।

कंपनी के CEO एरिक युआन (Eric Yuan) ने ब्लॉग में लिखा है कि महामारी के बाद पूरी दुनिया एडजस्ट होने की कोशिश कर रही है। कंपनी को भी ग्लोबल इकोनॉमी की अनिश्चितताओं और कस्टमर्स पर मंदी के असर से निपटना होगा।

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण जब पूरी दुनिया घरों में कैद थी तब Zoom का बिजनेस अपने पीक पर था। ऑफिस हो या दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ बातचीत, Zoom का खूब इस्तेमाल हो रहा था।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here