पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा पर गुरुवार को 4.33 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त किए गए। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की 144 बटालियन के कर्मियों ने पेट्रापोल एकीकृत जांच चौकी पर एक ट्रक को रोका और चालक के केबिन की तलाशी के दौरान 6.99 किलोग्राम वजन के 60 सोने के बिस्कुट मिले।
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश से आ रहे ट्रक के चालक को पकड़ लिया गया है। वह बड़ी मात्रा में सोना ले रहा था और वह वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर उत्तर 24 परगना के बोनगांव का रहने वाला है और मामले की जांच की जा रही है।