नई दिल्ली: यूपी में आए ब्रिटेन से 570 लोगों को अब तक पता नहीं चल सका है, इन लोगों ने या तो मोबाइल स्विच ऑफ कर रखे है, या दिए गए पते पर ये लोग मौजूद नहीं है, 9 से दिसंबर 1655 लोगों में से अब तक केवल 1085 लोगों को ही अभी तक ढूंढा जा सका है, इनमें से सब लोगों की RT-PCR जांच कराई गई, जिसमें से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये इनमें से उत्तर प्रदेश में 9 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जबकि दिल्ली में एक व्यक्ति भर्ती है।
लखनऊ में ब्रिटेन से कुल 95 लोग लौटे थे, स्वास्थ्य विभाग को जिनकी सूची मिली थी इन सभी 95 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित कर लिया है, इन सभी की RT-PCR जांच भी करा ली है लखनऊ में कोई भी व्यक्ति इनमें से मिसिंग नहीं है साथ ही इन 95 लोगों के संपर्क में आने वाले 150 लोगों का भी RT-PCR की जांच कराई गई है वो सभी भी नेगेटिव आए है।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के अनुसार 27 नवम्बर के बाद से अभी तक लगभग ढाई हजार लोग उत्तर प्रदेश में बाहर देशों से आये हैं। सभी की RT-PCR जांच भी करा ली गई है, जांच के बाद दिल्ली की एक लैब में उनके सैम्पल को भी भेज दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार विदेश से आये जिन ढाई हजार लोगों की जांच कराई गई, उनमें से केवल तीन ज़िलों गाज़ियाबाद, नोएडा और मेरठ में 10 पॉज़िटिव केस मिले हैं। जिनमें से किसी मे भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन नही मिला।