गुजरात के MUNDRA पोर्ट से डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 हजार करोड़ रुपए आंकी जा रही है. चार दिन चले DRI के एक बडे ऑपरेशन के बाद ये ड्रग्स की खेप बरामद की गई है. इस मामले में कुल 5 लोग गिरफ्तार किए गए है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) का ये ऑपरेशन अभी भी जारी है. फोरेंसिक लैब ने ड्रग्स की जांच करवाई जा रही है. सूत्रों के तालिबान की शह पर ये ड्रग्स भारत भेजी गई थी. इसके पहले भी अफगानिस्तान में तालिबान की शह पर करोड़ों की ड्रग्स भारत भेजी जा चुकी है, जिसमे नार्को टेरर एंगल भी शामिल रहा है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
DRI ने एक बयान में कल सोमवार को कहा था, “गुजरात के अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, गांधीधाम और मांडवी में तलाशी अभियान चलाया गया.” डीआरआई ने कहा था कि पूरे मामले में कथित तौर पर अफगान नागरिकों की संलिप्तता भी सामने आई है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें