टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में ना पहुंचने को लेकर भारत में आईपीएल को लेकर भले ही घमासान मचा हो लेकिन न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि वर्ल्डकप से ठीक पहले IPL खेलना उनके खिलाडियों के लिए काफी फायदेमंद रहा है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में कल इंग्लैंड के सामने होगी. मैच से पहले केन विलियमसन ने कहा कि आईपीएल में यहां खेलना और दूसरी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना काफी फायदेमंद रहा, जिन्होंने काफी कुछ आसान कर दिया.
केन विलियमसन ने कहा कि आईपीएल का दूसरा लेग कई बदलावों से भरा था, UAE में अलग पिच पर गेम होना काफी फायदेमंद रहा. केन विलियमसन ने कहा कि हमें मालूम था कि टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आपको बता दें कि टीम इंडिया इस बार टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है. जिसके बाद से ही आईपीएल को लेकर बवाल चल रहा है. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भी बयान दिया कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी आईपीएल को अधिक तवज्जो देते हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इतना ही नहीं रवि शास्त्री ने भी कहा था कि अगर आईपीएल और टी-20 वर्ल्डकप में कुछ गैप होता तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था. बता दें कि टीम इंडिया के अधिकतर प्लेयर टी-20 वर्ल्डकप से पहले आईपीएल का हिस्सा थे और सभी यूएई में थे. उससे पहले भी लगातार सीरीज चल रही थीं.