फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी आंदोलन के महासचिव ने कहा है कि यमन पर हमला करने वाले देश, इस्राईल के साथी हैं और वह इस्राईल के अपराधों पर पर्दे डाल रहे हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
अलमयादीन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार जेहादे इस्लामी फ़िलिस्तीन के महासचिव ज़ियाद नोख़ाला ने सनआ में फ़िलिस्तीन के समर्थन में आयोजित कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जिन देशों ने इस्राईल से हाथ मिलाया है, वहां की सरकारें अपने राष्ट्रों को निरंतर कुचल रही हैं।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
उन्होंने कहा कि सारी समस्याओं के बावजूद यमन, बैतुल मुक़द्दस, मस्जिदुल अक़सा और फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करता है जो सराहनीय है। उन्होंनेक हा कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र, इस्राईल के मुक़ाबले में क़ुद्स की तलवार हाथ में पकड़े हुए है और वह जेहाद और प्रतिरोध के अपने वचन पर पूर्ण प्रतिबद्ध है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
जेहादे इस्लामी के महासचिव ज़ियाद नोख़ाला ने कहा कि हत्यारे और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी कभी इतिहास की सच्चाई बदल नहीं सकते, न हमें डरा सकते हैं औरन ही हमारा धर्म और आस्था हमसे छीन नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम यमन में जंग बंद करने और इस देश को घेराव ख़त्म किए जाने की मांग करते हैं।