दिल्ली की राऊज एवेन्यू अदालत ने कथित शराब उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया क्योंकि उनकी हिरासत रिमांड आज खत्म हो रही थी।
पिछले हफ्ते गुरुवार को कथित शराब उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने उनकी हिरासत हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ा दी थी।
इससे पहले गुरुवार को कोर्ट में पेश होकर आप नेता ने दलील दी थी कि ईडी द्वारा तैयार किए गए 31,000 पेज के दस्तावेज में उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत या आरोप नहीं है जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि देश के सामने आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार का ‘स्मोकस्क्रीन’ बनाया जा रहा है.