कर्नाटक में होने वाले उपचुनावों को लेकर सीएम सिद्दारमैया ने कहा है कि कांग्रेस मंगलवार को उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेल्लारी के सांसद ई तुकाराम की पत्नी अन्नपूर्णा को संदूर से टिकट देने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि शिगगांव और चन्नापटना के लिए उम्मीदवारों का फैसला बाद में किया जाएगा। पार्टी ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं।
इस दौरान जब उनसे डीके सुरेश को चन्नापटना से टिकट देने की मांग से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका नाम भी प्रस्तावित किया गया है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि डीके सुरेश राज्य के डिप्टी सीएम डीके सुरेश के भाई हैं।
सिद्धारमैया ने कहा कि उपचुनावों के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। संभवत: आज उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। संदुर से उम्मीदवार तय हो गया है।
कर्नाटक में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। यहां की चन्नपटन सीट जेडीएस विधायक एचडी कुमारस्वामी के सांसद बनने से खाली हुई थी। वहीं, शिगगांव सीट भाजपा विधायक बसवराज बोम्मई के सांसद बनने से सीट खाली हुई थी। बात अगर संदूर विधानसभा सीट की करें तो कांग्रेस विधायक ई. तुकाराम के सांसद बनने से सीट खाली हुई।
गौरतलब है कि संदूर, शिगगांव और चन्नापटना विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होंगे। इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है।