32 C
Mumbai
Tuesday, June 6, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

AAP पंचायत चुनाव मे मोदी-योगी के गढ़ में घुसने में हुई कामयाब

लखनऊ: AAP पंचायत चुनाव मे मोदी-योगी, उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के जरिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भले ही बहुत बड़ा करिश्मा नहीं दिखा सकी है, लेकिन अच्छी खासी सीटें जीतने में जरूर सफल रही है. आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में जिला पंचायत की एक-एक सीट जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

AAP पंचायत चुनाव मे मोदी-योगी

नतीजों से ‘आप’
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संजय सिंह यूपी में पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि पंचायत चुनाव के जरिए उनकी पार्टी की ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त बैठ बनी है. सीएम योगी के गोरखपुर में वार्ड 61 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कोदई निषाद 375 वोटों से विजयी घोषित हुए हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी एक सीट मिली है. वहीं, श्रावस्ती जिले में तीन सीटें मिली हैं. इसके अलावा बिजनौर, अमरोहा, प्रतापगढ़ सहित तमाम जिलों में एक-एक दो-दो सीटों पर जीत मिली है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

2014 से यूपी में ज़मीन तलाव रही है AAP
बता दें कि यूपी में सियासी जमीन मजबूत करने के लिए 2014 में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोक दी थी. केजरीवाल के पुराने साथी कुमार विश्वास भी राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़े थे, लेकिन कोई भी जीत नहीं सका. इसके बाद 2017 में हुए यूपी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलने में कामयाब रही थी.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here