33 C
Mumbai
Sunday, May 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

ATS की कार्रवाई आतंकी संगठन ISIS को फंडिंग देने के आरोप में, इंजीनियर गिरफ्तार; कई दस्तावेज जब्त

प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस को वित्त पोषण और मदद देने के आरोप में महाराष्ट्र के नासिक से 32 वर्षीय इंजीनियर को आतंकवाद निरोधक दस्ते(एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इंजीनियर मुख्य रुप से आयात निर्यात का कारोबार करता है। महाराष्ट्र एटीएस ने आईएसआईएस को फंडिंग और अंतररराष्ट्रीय लिंक का खुलासा किया है।

मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्ति ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन को तीन बार फण्ड ट्रांसफर किया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के कुछ अन्य सहयोगियों की कई राज्यों में पहचान की जारी है। इस मामले में लगातार जांच जारी है।

गौरतलब है कि गुप्त जानकारी के आधार पर एटीएस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां(रोकनाथ) एक्ट(यूएपीए) से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। महाराष्ट्र पुलिस की आतंकवाद रोधी शाखा की एक टीम पिछले कई दिनों से आरोपी की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुई थी। आतंकवाद रोधी शाखा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि जांच के दौरान एटीएस ने पाया कि आरोपी आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हुआ था और उन्हें भारत से फंड मुहैया करा रहा था। कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को किया गया जब्तगिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान एटीएस ने आपत्तिजनक दस्तावेजों, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप, पेन ड्राइव समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया गया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने 31 जनवरी तक आरोपी को एटीएस की हिरासत में भेज दिया है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here