35 C
Mumbai
Friday, May 17, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

CBI सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर कर रही, AAP का आरोप

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) रिमांड को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने रविवार को कहा कि हम लोग एक खुलासा करने जा रहे हैं, पिछले 6 दिनों से मनीष सिसोदिया को सीबीआई रिमांड पर लिया हुआ है, हमें जानकारी मिली है कि मनीष सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है, ताकि वो एक झूठा कबूलनामा साइन कर दें.

भारद्वाज ने आगे कहा कि कल यानी शनिवार को मनीष सिसोदिया ने अपने वकील के जरिए इस बात का संकेत दिया था, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसने गरीब बच्चों के लिए काम किया और आज जब सीबीआई के पास सबूतों का अभाव है, उनके पास एक रुपए की बेईमानी का सबूत नहीं है. इसलिए टॉर्चर कर दबाव बनाया जा रहा है. ताकि वो कबूल कर लें.

भारद्वाज ने यह भी कहा कि सीबीआई तो कह रही थी कि सारे सबूत हैं और अब कह रहे हैं कि नोट नहीं है, मंत्री जेब में लेकर थोड़ी घूम रहे हैं. 9 विपक्ष के नेताओं में कांग्रेस के नहीं होने पर कहा कि कांग्रेस कभी विपक्ष के साथ खड़ी नहीं हुई. ये उसका इतिहास रहा है. जब अडानी पर पूरा विपक्ष एक था, तो कांग्रेस ने केंद्र को सेफ पैसेज दिंंया. हम सुनते आए हैं कि बीजेपी वाले कहते थे कि राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को जेल में डालेंगे, जब देश के सवाल सामने होते हैं, तो कांग्रेस गायब होती है, ये सिर्फ जुबानी जंग है. जब अरविंद केजरीवाल के यहां छापेमारी हुई तो अजय माकन ताली पीटने थे.

भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस भी देश में हैं, सबको पता है कि मनीष सिसोदिया के साथ क्या हुआ? कांग्रेस दावा करती है बड़े भाई होने, जब मनीष सिसोदिया के साथ हो रहा था तो उनके मुंह में दही जमी थी. सोनिया, राहुल गांधी कहां है ? कांग्रेस चाहती है कि सारा विपक्ष खत्म हो जाए सिर्फ वो और बीजेपी ही रह जाएं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here