25 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

INDIA की रणनीति व ‘UP जोड़ो’ पर मंथन राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक में; अविनाश पांडे ने यह बात कही

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने के लिए कई दौर की बैठकें कर रही हैं। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक बुलाई। राजधानी दिल्ली में कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक के आवास पर हुई बैठक में 28 विपक्षी पार्टियों के गठबंधन- INDIA की भावी सियासी रणनीति पर मंथन हुआ। बैठक के बाद पार्टी महासचिव अविनाश पांडे ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बैठक में कई अहम बिंदुओं पर काफी सार्थक चर्चा हुई।

कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक के आवास पर कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया के सामने आए कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा, हमने आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस और 28 विपक्षी दलों के गठबंधन- इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस  (I.N.D.I.A.) में गठबंधन के रोडमैप पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव जीतने में गठबंधन को कांग्रेस की तरफ से कितनी मदद मिल सकती है? इसके अलग-अलग पहलुओं पर भी विचार किया गया।

गौरतलब है कि 28 विपक्षी दलों के गठबंधन में पार्टी के कद और जनाधार के लिहाज से कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। कई कद्दावर नेताओं ने राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव में कांग्रेस की अहम भूमिका को रेखांकित किया है। हालांकि, कई खबरों में दलों के आंतरिक टकराव की खबरें भी सामने आई हैं। बैठक में चर्चा के बिंदुओं पर एक सवाल के जवाब में अविनाश पांडे ने कहा, ‘हमने कांग्रेस पार्टी की ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ और INDIA में कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर सार्थक चर्चा की।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here