29.1 C
Mumbai
Saturday, May 4, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

Nagaland: अवैध कोयला खदान में लगी आग; छह लोग जिंदा जले, चार हुये घायल

Nagaland के वोखा जिले में एक अवैध कोयला खदान के अंदर आग लगने की घटना में कम से कम छह श्रमिकों की जलकर मौत हो गई। हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। भंडारी के विधायक अचुम्बेमो किकोन ने शुक्रवार को बताया कि घटना 25 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे वोखा जिले के भंडारी उपमंडल के अंतर्गत रिचानयन गांव में हुई।

हादसे के बाद अचुम्बेमो किकोन स्थिति का जायजा लेने के लिए भंडारी पहुंचे। बाद में किकोन ने बताया कि असम के सभी मजदूर अवैध खदान के अंदर खुदाई में लगे हुए थे, तभी आग लगने से उनमें से छह की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

विधायक ने की यह मांग
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को दीमापुर के एक अस्पताल ले जाया गया। दरअसल, भंडारी में ऐसी कई अवैध कोयला खदानें हैं। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक ने राज्य सरकार से ऐसी खदानों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

ओडसिहा के गंजम और कोरापुट जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में शुक्रवार को तीन महिलाओं सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंजम में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर खड़ाभागा में 30 यात्रियों से भरी एक बस और एक पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। वहीं, कोरापुट में दो मोटरसाइकिलों, एक कार और एक ऑटो-रिक्शा के बीच हुई एक अन्य दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here