31 C
Mumbai
Saturday, June 3, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

अमेरिका का काबुल एयरपोर्ट के पास हवाई हमला, दो की मौत में एक बच्चा शामिल

तालिबान के एक प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिकी हवाई हमले में एक वाहन में सवार एक आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाया गया जो काबुल हवाई अड्डे पर हमला करना चाहता था।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

वहीँ मीडिया के सूत्रों से खबर है कि रविवार को एयरपोर्ट के निकट स्थित एक इमारत पर रॉकेट से हमला हुआ जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक बच्चा भी शामिल है।

काबुल में सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इस रॉकेट के कारण हुए विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसमान में धुएं के बादल छा गए और धमाके की आवाज़ शहर के अधिकांश हिस्सों में, यहां तक कि पश्चिमी भाग में में भी सुनाई दी, जो हवाई अड्डे से काफ़ी दूरी पर स्थित है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इस हमले के बाद घटनास्थल के नज़दीक फ़ायरिंग की आवाज़ें सुनी गईं और एयरपोर्ट की ओर एंबुलैंसों के जाने का सिलसिला जारी था।

वहीँ अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से अलजज़ीरा की एक रिपोर्ट में बताया है कि इसमें इस्लामिक स्टेट समूह की अफ़ग़ान शाखा आईएस-के (इस्लामिक स्टेट-ख़ुरासान) के सदस्यों को निशाना बनाया गया है. अमेरिकी ऑपरेशन के बारे में अभी और अधिक ब्यौरा जारी नहीं किया गया है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ग़ौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 13 अमरीकी सैनिकों समेत 170 लोगों की मौत हो गई थी।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here