कानपुर में घटी शर्मनाक घटना: कानपुर के हैलट हॉस्पिटल से घोर लापरवाही की ऐसी घटना सामने आई है जिससे इंसानियत भी शर्मसार हो जाय. जानकारी के अनुसार एक महिला की डिलीवरी टॉयलेट में हो गई जिसके कारण नवजात बच्चे की सिर टॉयलेट सीट में फंस गया और उसकी मौत हो गयी.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
पति ने लापरवाई का आरोप लगाते हुए कहा है कि रात में पत्नी को लेबर पेन हुआ, लेकिन डॉक्टर या नर्स ने ध्यान नहीं दिया, जब वह टॉयलेट गई तो वहीं उसकी डिलीवरी हो गई.
जानकारी के अनुसार हैलट हॉस्पिटल में बुधवार रात को आठ माह की प्रेग्नेंट मुबीन की पत्नी हसीना बानो को बुखार के चलते भर्ती कराया गया था. रात में उसको लेबर पेन हुआ लेकिन वार्ड की नर्सों ये यह कहकर डिलीवरी वार्ड में भर्ती करने से इनकार कर दिया कि ये हमारा मामला नहीं है, जबकि परिजन उनसे गुजारिश करते रहे.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इसी दौरान हसीना टॉयलेट चली गई, जहा टॉयलेट शीट पर ही उसकी डिलीवरी हो गई और उसका नवजात बच्चा टॉयलेट सीट में फंस गया. मुबीन का आरोप है कि जन्म के समय मेरा बच्चा ज़िंदा था, जबतक इमरजेंसी से डॉक्टर और स्टॉफ आकर सीट तोड़कर बच्चे को निकलते उसकी मौत हो गई.
मोबिन का आरोप है टॉयलेट सीट में बच्चा मुंह के बल फंसा था जबकि नीचे सीवर का पानी भरा था, बच्चा निकालने में इतनी देर हो गई की उसकी मौत हो गई.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वहीँ अस्पताल का कहना है कि महिला को लेबर पेन नहीं था, उसके दो बच्चे पहले भी डिलीवरी के समय मर चुके हैं.