30 C
Mumbai
Friday, March 31, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

खुलासा: स्वाति मालीवाल का यौन शोषण करते थे पिता

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. स्वाति ने कहा- जब मैं बच्ची थी तब पिता मेरा यौन शोषण करते थे. वह मुझे पीटते थे, जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी. वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था. मैं बहुत छोटी थी. मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और सारी रात प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को किस तरीके से हक दिलाना है. बच्चियों और महिलाओं को शोषण करने वालों को सबक सिखाऊंगी.

स्वाति ने आगे कहा- मुझे अभी तक याद है. जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहता रहता था. बहुत तड़प होती थी. लेकिन मेरा ये मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है. तभी उसके अंदर एक ऐसी आग जाग्रत होती है, जिसकी वजह से वो पूरा सिस्टम हिला पाता है. शायद मेरे साथ भी यही हुआ और हमारे जितने भी अवॉर्डी है, उनकी भी यही कहानी है.

स्वाती ने कहा- ये घटना तब की है, जब मैं बहुत छोटी थी. जब मैं कक्षा 4 में पढ़ती थी, तब तक अपने पिता के साथ रही. तब तक ये काफी बार होता रहा. बता दें कि स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष हैं. 2021 में स्वाति को लगातार तीसरी बार DCW का जिम्मा सौंपा गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा टीम को दूसरा टर्म देने के फैसले पर मुहर लगाई थी.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here