29.9 C
Mumbai
Friday, March 29, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

गुजरात का लगभग पक्का हुआ प्लेऑफ में पहुंचना

आईपीएल 2023 में भी चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम उसी राह पर आगे बढ़ती नजर आ रही है. आज उसने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 56 रन के बड़े अंतर से हराकर अपनी आठवीं जीत दर्ज की, जिससे उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो गया है. मैच की दिलचस्प बात ये रही कि दोनों टीमों की कमान भाइयों के हाथ में थी, आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है.

दोनों टीमों के पिछले मुकाबले में लखनऊ की धीमी पिच पर रन बनाना मुश्किल हो गया था और इसका नुकसान मेजबान लखनऊ को ही उठाना पड़ा था. इस बार अहमदाबाद स्टेडियम की पिच पर रनों की बारिश हुई. कम से कम मेजबान गुजरात ने कोई कसर नहीं छोड़ी और 227 रनों का जबरदस्त स्कोर बनाया। जवाब में लखनऊ 171 रन ही बना सकी।

गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी ने आधे से ज्यादा रन बनाए. दोनों के बीच 142 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई, जिसने एक बड़े स्कोर की नींव रखी. साहा ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि गिल ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। हालांकि दोनों बल्लेबाज शतक पूरा नहीं कर सके। साहा 81 रन बनाकर आउट हुए।

साहा के हमले से लखनऊ बचा ही था कि हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर ने भी आकर छोटी लेकिन तेज गति की पारियां खेलीं और टीम को 227 रनों तक पहुंचाया. शुभमन गिल आखिरी ओवर में शतक के करीब थे लेकिन महज 6 रन से चूक गए। यह आईपीएल इतिहास में गुजरात का सबसे बड़ा स्कोर भी था।

लखनऊ ने भी जोरदार अंदाज में जवाब दिया था। इस सीजन में पहली बार टीम के लिए रन बना रहे ओपनर काइल मेयर्स ने महज 8 ओवर में 88 रन तक पहुंचा दिए थे। यहां गुजरात ने एक कैच लेकर वापसी की, जो मैच चेंजर साबित हुआ। राशिद खान ने 26 मीटर दौड़कर मेयर्स का हैरतअंगेज कैच लपका, जिससे उन्हें पहली सफलता मिली।

क्विंटन डिकॉक हालांकि दूसरी तरफ से रनों की बारिश करते रहे और 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी तरफ से बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते रहे. इस सीजन में अपनी वापसी पर शानदार गेंदबाजी कर रहे मोहित शर्मा एक बार फिर कारगर साबित हुए. इस मीडियम पेसर ने मेयर्स के बाद मार्कस स्टोइनिस का विकेट लेकर लखनऊ की नींद उड़ा दी। वहीं, राशिद ने निकोलस पूरन को लौटा दिया।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here