29 C
Mumbai
Saturday, September 23, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

‘पैसे देने से इनकार करने वाले व्यापारी के साथ मारपीट पार्टी बैठक में’, TMC ने BJP पर लगाया आरोप

तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी की एक सार्वजनिक बैठक के लिए पैसे न देने पर एक व्यापारी के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। 

तृणमूल के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ भौमिक ने मीडिया को बताया कि पैसे देने से इनकार करने पर व्यापारी को भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बहुत पीटा। हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘हम ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होते जो तृणमूल कांग्रेस की पहचान है। भाजपा कभी भी गुंडागर्दी या जबरन वसूली का समर्थन नहीं करती है।’ 

भौमिक ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘भाजपा का नकाब उतर चुका है। पार्टी के कार्यक्रमों के लिए जनता से जबरन वसूली करना, उनपर आत्याचार करना, पार्टी का यह असली चेहरा सबके सामने आ चुका है। भाजपा नादिया जिले के छोटे व्यापारियों को कैसे परेशान करती है, इसका खुलासा हो चुका है। व्यापारी गंभीर रूप से घायल है। इस पर शुभेंदु अधिकारी क्या कहेंगे?’ 

तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘पुरुलिया और नादिया में शर्मनाक हरकत! भाजपा मंडल कमेटी के अध्यक्ष और उसके भाई ने पैसे देने इनकार करने वाले व्यापारी को बुरी तरह से पीटा। भाजपा का असली रंग सबके सामने आ चुका है।’ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा की निंदा करते हुए आगे कहा कि यह शर्म की बात है कि जनता के हित के लिए काम करने का वादा करने वाली पार्टी जनता को परेशान कर रही है। 

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here