27 C
Mumbai
Sunday, April 2, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

बढ़ीं मुश्किलें यौन शोषण के आरोप में फंसे संदीप सिंह की

हरियाणा सरकार में खेल मंत्री और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान संदीप सिंह जूनियर महिला कोच के यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे हुए हैं. इसे लेकर संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. संदीप सिंह ने भी बेगुनाह साबित होने तक अपना मंत्री पद भी फिलहाल छोड़ दिया है. अब इस पूरे प्रकरण को लेकर फौगाट खाप ने सरकार को सीधे रूप से कड़े लहजे में चेतावनी दी है.

फौगाट खाप ने कहा है कि अगर सरकार ने मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त नहीं किया तो महापंचायत बुलाकर कड़ा फैसला लिया जाएगा. इस दौरान खाप ने एसआईटी की बजाय केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच करवाने की मांग करते हुए मंत्री पर दर्ज एफआईआर के अनुसार गिरफ्तारी कर जेल भेजने की बात कही. खाप ने सरकार को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है.

चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप की कार्यकारिणी मीटिंग खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. करीब दो घंटे चली खाप की मीटिंग में मंत्री संदीप सिंह व महिला कोच प्रकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया. खाप ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए. खाफ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ मंत्री संदीप सिंह को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर उनमें महिलाओं के प्रति सहानुभूति है तो तुरंत कार्रवाई करें.

मीडिया से बात करते हुए खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि हरियाणा सरकार को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है. इस दौरान मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो दूसरी खापों के साथ मिलकर महापंचायत करते हुए बड़े फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों को भी महापंचायत में बुलाएंगे और आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here