95वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स 2023 संपन्न हो गए हैं. इस साल भारत के लिए काफी अहम रहा. ‘आरआरआर’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा और पुरस्कार जीता. ‘ऑल द ब्रीद्स’ फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई लेकिन पुरस्कार नहीं जीत सकी.
‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसकी डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है. इसने भी ऑस्कर अवॉर्ड में बाजी मारी. दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में मंच पर आईं. उन्होंने आरआरआर के नाटू नाटू गाने से सारी दुनिया का परिचय करवाया. इस तरह इस बार तीन श्रेणियों में नामित में से दो में ऑस्कर पुरस्कार भारत को मिले. तो वहीं मिशेल यो बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब पाने वाली पहली एशिया महिला एक्ट्रेस बन गई हैं.
ट्विटर पर टीम RRR ने अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए लिखा कि हम धन्य हैं कि RRR मूवी भारत की पहली फीचर फिल्म है जो बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में भारत के लिए पहला ऑस्कर लेकर आई है। टीम RRR ने कहा कि इस पल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इस अवॉर्ड को दुनियाभर में हमारे फैंस को समर्पित करते हैं। जय हिंद!
‘नाटू-नाटू’ ने रिहाना और लेडी गागा जैसे बड़े नामों को पछाड़ते हुए अवॉर्ड जीता है। संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने टीम की ओर से ऑस्कर के स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। नाटू-नाटू के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण इस समारोह में मौजूद थे। बता दें कि ‘नाटू-नाटू’ ऑस्कर में ‘ऑरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में नॉमिनेटेड होने वाला पहला तेलुगू सॉन्ग है।
बता दें कि अवॉर्ड की घोषणा से पहले नाटू-नाटू के सिंगर्स ने लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान अमेरिकी डांसरों ने गाने के स्टेप्स के साथ पूरा न्याय करते हुए डांस किया। अमेरिकी एक्ट्रेस-डांसर लॉरेन गोटलिब भी नाटू-नाटू ट्रैक पर थिरकती नजर आईं।