29 C
Mumbai
Tuesday, March 28, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

राहुल गांधी ने इस बार भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश प्रशासन को कथित मॉक ड्रिल में हुई मौंतो का माना जिम्मेदार, बताया अमानवीय, की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली – राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अस्पताल व्यवस्था की खस्ता हालत पर एक बार फिर निशाना साधा है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

उन्होंने इस बार भाजपा सरकार और प्रशासन को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए कथित मॉक ड्रिल की वजह से 22 लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत के लिए जिम्मेदार माना है और दोनों को अमानवीय बताया है। साथ ही उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “भाजपा शासन में ऑक्सीजन व मानवता दोनों की भारी कमी है। इस ख़तरनाक अपराध के जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजन को मेरी संवेदनाएं।”

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अपने इस ट्वीट के साथ कांग्रेस नेता ने एक समाचार भी साझा किया है, जिसमें आगरा में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से 22 कोविड मरीजों की मौत होने की बात लिखी है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा के एक अस्पताल के संचालक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संचालक को यह कहते सुना जा सकता है कि उसने अपने अस्पताल में ऑक्सीजन पांच मिनट के लिए बंद कर एक मॉक ड्रिल किया था।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कथित तौर पर इसी वजह से 22 कोविड रोगियों की मौत हो गई। इस वीडियो को 26 अप्रैल का बताया जा रहा है। इसी आधार पर  अब राहुल गांधी व अन्य नेता भाजपा सरकार को घेरने में लगे है

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here