27 C
Mumbai
Sunday, April 2, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

सूर्यकुमार की KLR की चोट से चमकी किस्मत, मिला न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका

केएल राहुल की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से कानपुर में शुरू हो रहा है और केएल राहुल की चोट विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के पहले से ही गायब होने से एक बड़ा झटका लगा.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि केल राहुल की मांसपेसियों में खिचाव है जिसके चलते वे आगामी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. सूर्यकुमार यादव, जो इंग्लैंड की यात्रा करने वाली भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे उनको टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने बताया, “केएल राहुल पहला टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं.” उन्होंने भारतीय टीम के रेगुलर अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं लिया. मंगलवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में लगभग सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया था.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्ववास के साथ टेस्ट सीरीज में उतरेगी. शुभमन गिल को लेकर सोमवार को ही ये अपडेट आई थी कि टीम मैनेजमेंट उनको मीडिल ओवर्स में बल्लेबाजी के लिए भेजना जा रहा है क्योंकि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए तैयार थे, लेकिन अब केएल राहुल इस चोट के चलते नहीं खेल रहे तो निश्चित रूप से ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

राहुल को कितनी गंभीर चोट लगी है इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन गिल को मयंक अग्रवाल से साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी की.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here