कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किए जाने का स्वागत किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हरियाणा में केवल कांग्रेस ही ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो भरोसेमंद विकल्प के रूप में जनता को स्थिर सरकार का विकल्प दे सकती है। खरगे ने 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता को बदलाव का इंतजार है। उन्होंने राजनीतिक बदलाव को लेकर भाजपा पर कई गंभीर सवाल खड़े किए। खरगे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता बदलाव और इंसाफ के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की तरफ देख रही है।