29 C
Mumbai
Friday, April 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

गिरावट का रुख शेयर बाजार में जारी, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह भी कमजोर शुरुआत की है। शेयर बाजार आज सांकेतिक मजबूती के साथ जरूर खुला, लेकिन कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों फिलहाल लाल निशान में गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 81.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ खुला। लेकिन कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। थोड़ी देर में ही सेंसेक्स गिरकर 57,501 अंत के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर हुई खरीदारी ने सेंसेक्स को एक बार मामूली सपोर्ट भी दिया, जिसके कारण ये सूचकांक डेढ़ सौ अंक ऊपर गया।

लेकिन इसके बाद हुई गिरावट ने शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स को 353.62 अंक की कमजोरी के साथ 57,342.84 अंक के स्तर पर तक पहुंचा दिया। बाजार में लगातार खरीदारी और बिकवाली जारी है। इस उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स कभी मजबूत होता है, तो कभी इसमें गिरावट का रुख बन जाता है। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटा का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 210.20 अंक की कमजोरी के साथ 57,586.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 12.35 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 17,209.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी बिकवाली के दबाव में गिर कर 17,132.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को मजबूती दी, जिसके बल पर निफ्टी शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही उछलकर 17,216.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाल हावी हो गए और देखते ही देखते निफ्टी 102.10 अंक का गोता लगाकर 17,094.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद दोबारा हुई खरीदारी ने निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार किया। खरीदारी के इस सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 17,178.35 अंक तक पहुंच गया। लेकिन उसके बाद फिर ये सूचकांक बिकवाली के दबाव में फंस गया। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटा का कारोबार होने के बाद निफ्टी सुबह 10:15 बजे 61 अंक की कमजोरी के साथ 17,135.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज मजबूती दिखाते हुए कारोबार कर रहे हैं। वही कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, सन फार्मास्युटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति और इंफोसिस के शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 68.87 अंक की नरमी और 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,627.59 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी और 41.30 अंक के गोते के साथ 17,155.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 764.83 अंक की गिरावट के साथ 57,696.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 204.95 अंक गिरकर 17,196.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here