32 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

तीन दिवसीय दौरे पर भारतीय नौसेना का मिसाइल वाहक पोत ‘खंजर’ जाएगा श्रीलंका, क्या है प्लानिंग जानें

खुकरी श्रेणी का स्वदेश में निर्मित भारतीय नौसेना का मिसाइल वाहक पोत पोत ‘खंजर’ शनिवार से श्रीलंका के पूर्वी बंदरगाह त्रिंकोमाली का तीन दिवसीय दौरा करेगा। कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा के लिए साझा चुनौतियों से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए और श्रीलंका नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए यह यात्रा महत्वपूर्ण है। 

जहाज के कमांडिंग ऑफिसर एनवीएस फणी कुमार पूर्वी नौसेना क्षेत्र के कमांडर से मुलाकात करेंगे, जबकि वीबीएसएस, गनरी और मिसाइल संचालन पर विभिन्न पेशेवरों के बीच बातचीत होगी। बयान के अनुसार, ”लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने और लोगों को भारतीय नौसेना और इसकी क्षमताओं से परिचित कराने के लिए यह जहाज स्कूली बच्चों की यात्रा के लिए खुला रहेगा।” आम लोग 30 जुलाई को त्रिंकोमाली बंदरगाह पर जहाज का दौरा कर सकेंगे।

बयान में कहा गया है कि जहाज त्रिंकोमाली में योग सत्र, बीच क्लीनिंग और स्पेशल स्कूल का भी आयोजन करेगा। 31 जुलाई को प्रस्थान के बाद, त्रिंकोमाली के पास श्रीलंका नौसेना के जहाज के साथ एक समुद्री साझेदारी अभ्यास की भी योजना है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here