29 C
Mumbai
Saturday, April 27, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

ममता नहीं शामिल हुईं समीक्षा बैठक में, आधा घंटा कराया मोदी और धनकड़ को इंतजार

ममता बनर्जी ने चक्रवात से राज्य को हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपी

कोलकाता: ममता नहीं शामिल हुईं समीक्षा बैठक में, चक्रवाती तूफान यास से हुए नुकसान के आंकलन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्ममंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब 30 मिनट तक इंतजार कराया। बाद में बैठक में शामिल हुई बनर्जी ने चक्रवात से राज्य को हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपी।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

ममता नहीं शामिल हुईं, परिसर में थीं मौजूद
सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी राज्य के मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक में करीब 30 मिनट की देरी से पहुंची थी। बताया जा रहा है कि वह उसी परिसर में थी। इसके बाद भी वे ज्यादा वक्त वहां पर नहीं रुकी और दूसरी मीटिंग में हिस्सा लेने की बात कहकर तुरंत वहां से निकल गई।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

धनकड़ ने किया ट्वीट
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री और अधिकारियों का समीक्षा बैठक में हिस्सा लेना राज्य और लोगों के हितों में होता। टकराव का रुख राज्य के हितों और लोकतंत्र को बीमार करता है। मुख्यमंत्री और अधिकारियों का हिस्सा नहीं लेना संवैधानिकता और कानून के शासन के अनुरूप नहीं है।

ममता ने दिया जवाब
धनकड़ के ट्वीट का जवाब देते हुए ममता ने कहा कि उक्त बैठक के बारे में उन्हें अवगत नहीं कराया गया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह प्रधानमंत्री से अलग से मिली और उन्हें जमीनी हकीकत से अवगत कराया। उस वक्त वहां पर कोई नहीं था। इस दौरान पीएम को राज्य सरकार की चक्रवाती तूफान के आंकलन की रिपोर्ट सौंपी और राज्य के लिए 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग की। इसके बाद ममता बनर्जी मुख्य सचिव के साथ पश्चिम बंगाल के दीघा इलाके में राहत और पुननिर्माण कार्यां के लिए निकल गई।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सुवेंदु अधिकारी को मीटिंग में बुलाए जाने से थीं नाराज़
प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी के बीच शुक्रवार दोपहर 2ः30 से 3ः30 के बीच पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के कलईकुंडा में मीटिंग होनी थी। सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी प्रधानमंत्री कार्यालय के पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को मीटिंग में बुलाए जाने से नाराज थीं।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here