पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद से ही राजनीतिक सरर्गियां बढ़ गई है। सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र में कांग्रेस के विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार के एक बयान ने कांग्रेसियों को अचरज में डाल दिया। एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ गवर्नेंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को राजनीति में एक अच्छा वक्ता होने का महत्व समझाते हुए वडेट्टीवार ने अपने ही पार्टी के नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी कर दी। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक योग्य नेता हैं, लेकिन वह एक अच्छे वक्ता नहीं हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में आपका एक अच्छा वक्ता होना जरूरी है।
वहीं अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को राजनीति में युवा पीढ़ी को मौका देना चाहिए। लोग 70, 80 और 90 साल की उम्र तक राजनीति में रहते हैं। लेकिन नई पीढ़ी को आने देना चाहिए। कार्यक्रम में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी मौजूद थे। वहीं वडेट्टीवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजनीति की खासियत यह है कि हर राजनेता को लगता है कि वह युवा हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने वडेट्टीवार ने कहा, जब मैंने पहली बार चुनाव लड़ा, तो मुझे (चुनाव लड़ने के लिए) 78,000 रुपये मिले। लेकिन यह मत पूछिए कि कितने फंड की जरूरत है, नहीं तो चुनाव आयोग मेरे पीछे पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने वाले अच्छे लोगों को अवसर मिल रहे हैं।