33 C
Mumbai
Tuesday, March 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

लगा झटका सम्मान निधि पाने वाले किसानों को, कटने लगे लिस्ट से नाम

पीएम किसान सम्मान योजना से किसानों के नाम कटने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में 33 लाख किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि रुक गई है. इसकी वजह आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कनेक्ट ना होना बताया जा रहा है. अब कृषि विभाग गांव-गांव जाकर ईकेवाईसी शिविर लगाएगा.

किसान सम्मान निधि पाने के लिए ईकेवाईसी करवानी होती है. इसमें 11वीं किस्त 2.41 करोड़ किसानों को मिली थी, 12वीं किस्त के लिए संख्या 1.7 करोड़ रह गई. अब इस योजना की 13वीं किस्त भी आ रही है जो कि फरवरी में आएगी, ऐसे में अभी 33 लाख किसान बचे हुए हैं जिनकी केवाईसी पूरी नहीं हुई है.

गोरखपुर बस्ती मंडल में सबसे ज्यादा ईकेवाईसी वेरीफाई नहीं हुई है, जिसमें दोनों मंडलों में तकरीबन 7 लाख किसानों की ईकेवाईसी बची है, जबकि प्रयागराज में 2.16 लाख और लखीमपुर खीरी में 2.12 लाख किसानों ने अभी केवाईसी नहीं कराई है. इसके अलावा गोरखपुर बस्ती मंडल में 700000 किसानों, बलिया गाजीपुर सहित 9 जिलों में 6.2 लाख किसान, मुरादाबाद मंडल में 1.75 लाख, शाहजहांपुर में 1.23 लाख, अलीगढ़ मंडल में 1.65, बरेली में 90 हजार, मुजफ्फरनगर में 88 हजार, फतेहपुर में 84 हजार, सहारनपुर में 81 हजार, लखनऊ 79 हजार और आगरा में 73 हजार किसान सम्मान निधि पाने से वंचित रहे हैं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here