33 C
Mumbai
Friday, April 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

शेयर बाजार में जारी तेजी, चार महीने बाद निफ्टी ने पार किया 17,800 का स्तर

15 अगस्त की छुट्टी के बाद आज खुले शेयर बाजार में पॉजिटिव ग्लोबल क्लूज के कारण शुरू से ही तेजी का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। दोनों ही सूचकांक पहले सत्र के कारोबार में बिकवाली के मामूली झटकों का सामना करते हुए लगातार तेजी का रुख बनाए हुए हैं। बाजार में बनी इस तेजी के सपोर्ट से एनएसई के निफ्टी ने आज 6 अप्रैल के बाद पहली बार 17,800 अंक के दायरे को पार कर लिया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

शुरुआती कारोबार में हुई खरीद बिक्री के दौरान दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में गिरकर कारोबार कर रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 212.34 अंक की मजबूती के साथ 59,675.12 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदार एक्टिव हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई। शुरुआती 20 मिनट में कारोबार में ही सेंसेक्स खरीदारी के सपोर्ट से 460.25 अंक की उछाल के साथ 59,923.03 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में मामूली बिकवाली का दबाव भी बना, जिसके कारण सेंसेक्स कुछ नीचे फिसल गया। बाजार में लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 421.24 अंक की बढ़त के साथ 59,884.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 99.05 अंक की तेजी के साथ 17,797.20 अंक के स्तर पर खुला। बाजार का कारोबार शुरू होते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 6 अप्रैल के बाद पहली बार 17,800 अंक के दायरे में प्रवेश किया।

बाजार में जारी लिवाली के कारण थोड़ी ही देर में निफ्टी 134.80 अंक की मजबूती के साथ 17,832.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई बिकवाली के कारण निफ्टी भी थोड़ा कमजोर हुआ। इसके बावजूद इस सूचकांक में तेजी बनी रही। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 122.10 अंक की मजबूती के साथ 17,820.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 93.50 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,556.28 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 26.60 अंक यानी 0.15 प्रतिशत मजबूत होकर 17,724.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 130.18 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,462.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 39.15 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,698.15 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here