38 C
Mumbai
Sunday, April 28, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

सुनील गावस्कर ने साझा किया अपना अनुभव: बोले- ICC को ओस के बारे में कुछ करना होगा

टी 20 वर्ल्ड में ओस ने लगातार दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करने वाली टीमों को परेशान कर रखा, ऐसे में टॉस ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि जीत का महत्वपूर्ण कारक बना. अब इस बात पर महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने अपना नजरिया रखा है और ICC से इस मामले में कुछ ऐसा करने को कहा है ताकि वर्ल्ड कप जैसे अहम् मुकाबलों में दोनों टीमों को समान अवसर मिल सके.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

गावस्कर का मानना है कि खेल को भगवान भरोसा छोड़ना ठीक नहीं इसलिए उन्होंने आईसीसी से उम्मीद की है कि वह इस मामले पर नजर डालकर देखेगी। यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में जिन टीमों ने बाद में बैटिंग की वह फायदे में रही और गावस्कर चाहते हैं कि आईसीसी इन चीजों पर गौर करे।

गावस्कर का कहना है कि यह आईसीसी क्रिकेट कमेटी के लिए एक मुद्दा रहेगा जिसको उन्हें ठीक करना होगा ताकि मैदान में उतरने वाली दोनों टीमों के लिए खेल बराबरी का रहे।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बैटिंग करते हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दे दी। कंगारूओं इतने आरामदायक स्थिति में दिखाई दिए जबकि एक सच यह भी था कि वे टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे थे फिर भी 7 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया गया। गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान यह बताया है कि ओस का प्रभाव दूसरी पारी में रहता है और इसको लेकर कुछ करने की जरूरत है।

गावस्कर ने कहा कि, कमेंट्री करने वाले कह रहे थे कि ओस का कोई खास प्रभाव नहीं है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि पिछले गेम में भी ऐसा हुआ था और इस बारे में कुछ करने की जरूरत है। लेकिन आप कह सकते हैं जब ग्रुप उसी समय पर खेले गए थे तो नॉकआउट मैचों का टाइम बदलने का क्या मतलब है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गावस्कर कहते हैं कि, मुझे लगता है आईसीसी की क्रिकेट कमेटी को इस मामले को देखना होगा ताकि दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका होगा।

गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से खेल रहा था उसके हिसाब से तो वे 200 रनों का स्कोर भी पार कर लेते। उन्होंने माना कि मिशेल मार्श ने जबरदस्त पारी खेली, डेविड वार्नर पिछले मैचों में बेहतरीन खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया 6-7 गेंद शेष रहते हुए जीत गया। मैक्सवेल और मार्श क्रीज पर थे, वे 20 रन और जोड़ सकते थे।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here