28 C
Mumbai
Friday, March 29, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

11 सितंबर को नीट पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा

नई दिल्ली: नीट पोस्ट ग्रेजुएशन की तारीख घोषित कर दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर परीक्षा की तारीख की घोषणा की है. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक अब नीट पीजी परीक्षा 11 सितंबर 2021 को होगी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 12 जुलाई 2021 को NEET UG परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा की. उसके बाद आज से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों को नीट की परीक्षा देनी होती है. यदि पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश (मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश) के लिए एमबीबीएस आवश्यक है तो एनईईटी पीजी प्रवेश परीक्षा आवश्यक है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, “हमने 11 सितंबर, 2021 को NEET पीजी परीक्षा (NEET PG Exam 2021) आयोजित करने का निर्णय लिया है. युवा चिकित्सा उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं.” इससे पहले, 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट-पीजी परीक्षा को कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

NEET यूजी परीक्षा (NEET UG Exam 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. नीट यूजी परीक्षा 12 सितंबर को होगी. NEET परीक्षा की तारीख की घोषणा 12 जुलाई को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की थी. इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 6 अगस्त है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here