32 C
Mumbai
Friday, March 29, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

18 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त मुंबई एयरपोर्ट पर, आठ प्लास्टिक पाउच बरामद हैंडबैग से

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) से दो विदेशी नागरिकों के पास से 18 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है। वहीं इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने जानकारी दी। 

डीआरआई मुंबई ने बयान जारी कर कहा कि अदीस अबाबा से मुंबई पहुंचे दो यात्रियों को सीएसएमआई एयरपोर्ट पर रोका गया। इनके साथ चार हैंडबैग में कोकीन युक्त आठ प्लास्टिक पाउच मिले। बरामद पदार्थ का वजन 1,794 ग्राम है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 18 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि यात्रियों में से एक 27 वर्षीय केन्याई व्यक्ति है जबकि दूसरी गिनी की 30 वर्षीय महिला है जो कपड़ों के व्यवसाय करती है। इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट से आदिस अबाबा से पहुंचने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को रोका गया। अधिकारी ने कहा कि उनकी चेकिंग के बाद 1.8 किलोग्राम कोकीन वाले आठ प्लास्टिक पाउच बरामद किए गए।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here