28 C
Mumbai
Friday, March 29, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

24 जून से वापस फिर रफ्तार पकडेगा सुस्त पड़ा किसान आंदोलन, निकालेंगे ट्रैक्टर यात्रा किसान

24 जून से वापस फिर रफ्तार पकडेगा सुस्त पड़ा किसान आंदोलन, कृषि कानून को लेकर दिल्ली बॉडर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को रफ़्तार देने के लिए एक बार फिर से किसान 24 जून को सहारनपुर से गाज़ीपुर बॉडर तक ट्रैक्टर यात्रा निकालने जा रहे है। कृषि बिल को लेकर दिल्ली बॉडर पर किसानों के आंदोलन को लगभग 7 महीने होने जा रहे है, इस आंदोलन को तेज करने के लिए अब किसान फिर से किसान ट्रैक्टर यात्रा निकालने जा रहे है, ताकि सरकार पर कृषि कानून वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा सके।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

24 जून को होने वाली किसान ट्रैक्टर यात्रा की रणनीति बनाने के लिए रविवार को जनपद मुज़फ्फरनगर में स्थित भारतीय किसानी यूनियन के कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे किसान ट्रैक्टर यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि 24 जून को होने वाली किसान ट्रैक्टर यात्रा की जानकारी देते हुए बीकेयू के नेता संजीव भारद्वाज ने बताया कि 24 जून को सहारनपुर से गाज़ीपुर बॉडर तक किसान ट्रैक्टर यात्रा का आयोजन किया जायेगा, जिसमे जनपद मुज़फ्फरनगर से भी हज़ारों किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर मेरठ टोल प्लाजा पर पहुँचेगे, जहाँ रात रुककर किसानों की ये यात्रा अगले दिन 25 जून को गाज़ीपुर बॉडर की और कूच करेगी। किसान नेताओं का कहना है जल्द ही ट्रैक्टर यात्रा के बाद किसान थाना और डीएम कार्यालय पर घेराव कर प्रदर्शन करेगा।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here