29 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

Amazon की Audible भी Google के बाद करेगी छंटनी, नौकरी से बाहर होंगे 5 फीसदी कर्मचारी

कोविड-19 महामारी के बाद से दुनियाभर की ज्यादातर टेक कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में दिग्गज कंपनी गूगल (Google) की तरफ से लागत में कटौती करने का हवाला देकर कई कर्मचारियों की छंटनी की गई। और अब, ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन (Amazon) की ऑनलाइन ऑडियोबुक और पॉडकास्ट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ऑडिबल (Audible) भी अपने 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।

कुल कितने कर्मचारियों की Amazon Audible करेगी छंटनी?

Audible की लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले 6 महीनों में कोई भी हायरिंग नहीं की है। 6 महीने के दौरान कंपनी का हेडकाउंट ग्रोथ 0 फीसदी पर है। Comparably के डेटा के मुताबिक कंपनी में करीब 1,500 एंप्लॉयीज काम करते हैं। हालांकि Audible की तरफ से यह नहीं बताया गया कि उसकी इस छंटनी से कितने कर्मचारी प्रभावित होंगे।

छंटनी को लेकर Audible ने क्या कहा?

गुरुवार को कर्मचारियों को भेजे गए एक मेमो में ऑडिबल के CEO बॉब कैरिगन (Bob Carrigan ) ने कहा कि कंपनी अच्छी स्थिति में है, लेकिन ‘तेजी से चुनौतीपूर्ण परिदृश्य’ का सामना कर रही है।

कैरिगन ने छंटनी पर सफाई देते हुए कहा, ‘हमने बिना सोचे-समझे यह रास्ता नहीं चुना। लेकिन दुनिया भर में अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम क्लास की ऑडियो स्टोरीटेलिंग प्रदान करना जारी रखने के लिए हमें अब और आने वाले समय में काम करने के लिए कम कर्मचारियों के साथ ज्यादा कुशल बनने की जरूरत होगी।’

2008 में Audible पर हो गया Amazon का मालिकाना हक

गौरतलब है कि ऑनलाइन ऑडियोबुक और पॉडकास्ट सर्विस प्रोवाइड कराने वाले प्लेटफॉर्म Audible को एमेजॉन ने 2008 में करीब 30 करोड़ डॉलर में खरीदा था। एमेजॉन की तरफ से छंटनी का यह ऐलान पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कंपनी ने अपनी दूसरी दो सब्सिडियरी कंपनियों के लिए भी छंटनी का ऐलान किया था। Amazon ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video में औऱ उसके बाद MGM Studios में भी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

Google और Flipkart ने भी किया था छंटनी का ऐलान

गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई दर और ब्याज दरों के बीच IT कंपनियां विशेष रूप से चुनौतियों का सामना कर रही हैं। हाल ही में IT दिग्गज टेक जाइंट गूगल (Google) ने कई कर्मचारियों को छंटनी कर दी थी। कंपनी की तरफ से कहा गया कि ऐसा लागत में कटौती यानी कास्ट कटिंग करने के लिए किया गया है।

गूगल की इस छंटनी में जिन लोगों की नौकरी गई है, उसमें डिजिटल असिस्टेंट, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग टीम के ज्यादातर कर्मचारियों थे। इसके अलावा वॉइस बेस्ड Google Assistant और ऑगमेंटेड रिएलिटी हार्डवेयर टीम के एम्प्लॉयीज की भी छंटनी हुई थी।

Google के अलावा एमेजॉन की प्रतिस्पर्धी कंपनी Flipkart की तरफ से भी हाल ही में करीब 1500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने की खबर आई थी। जो टोटल कर्मचारियों की लगभग 5-7 फीसदी है।

रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी अपने एम्प्लॉयीज का परफॉर्मेंस रिव्यू कर रही है जिसे वह मार्च-अप्रैल तक पूरा कर लेगी। इसी आधार पर कंपनी कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here