28 C
Mumbai
Wednesday, April 24, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

‘Celerio’ Maruti Suzuki ने अपनी नई हैचबैक कार लांच की, जिसकी 6.94 लाख स्टार्टिंग प्राइस…

कारमेकर कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नई हैचबैक Celerio को लांच कर दिया है. इस कार को देश की सबसे फ्यूल-इफीशिएंट कार होने दावा किया जा रहा है. इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है जो 6.94 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाएगी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

Maruti Suzuki Celerio में 1 लीटर का नया Dual Jet, Dual VVT K10C इंजन है, जो स्टार्ट-स्टॉप टेक से लैस है, इसलिए कंपनी का दावा है कि इससे 1 लीटर में 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI सर्टिफाइड माइलेज मिलेगा.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Celerio के डिजाइन को कंपनी- 3D organic sculpted design- वाला बता रही है. इस नई कार का डिजाइन और स्टाइलिंग अलग है. इसमें सिंगल क्रोम स्लैट के साथ नया ग्रिल है. हुड थोड़ा ऊंचा है. इसमें हेडलैंप्स थोड़े पीछे सधे हुए हैं. फ्रंट बंपर थोड़ा हैवी है, नए फॉगलैंप्स हैं. इसमें 15-इंच के नए अर्बन ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं. बैक में कार में नए ड्रॉपलेट स्टाइल की टेललाइट्स हैं. एक रियर विंड शील्ड वाइपर है और रिफ्लेक्टर्स के साथ बॉडी-कलर्ड बंपर है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इसमें ग्राहक को ऑटो गियर शिफ्ट के साथ स्टार्ट-स्टॉप टेक का इंजन मिलेगा. अंदर से कार में काफी जगह है, केबिन स्पेशियस है. और स्टीयरिंग व्हील में माउंटेड कंंट्रोल्स हैं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here