34 C
Mumbai
Saturday, April 20, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

ICC की बेस्ट Women Cricketer of The Year स्मृति मांधना बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना को आईसीसी ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है. आईसीसी ने सोमवार को बयान जारी कर इस बात का ऐलान किया. भारत की इस बल्लेबाज ने बीते साल कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले थे. इतने मैचों में स्मृति ने 38.86 की औसत से 855 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जमाए.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

स्मृति ने बीते साल खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार बल्लेबाजी की और इसी कारण आईसीसी ने उन्हें रचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी के लिए चुना है. मांधना को भारत की बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने साल दर साल अपने प्रदर्शन से अपनी अहमितय को बढ़ाया है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2021 में संघर्ष किया था, लेकिन स्मृति मांधना ने पूरे साल अपना बल्ले का हुनर दिखाया. भारत ने साउथ अफ्रीका की मेजबानी की थी और आठ मैच खेले थे जिसमें से भारत को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली थी. मांधना ने दोनों मैचों में बड़ा रोल निभाया था. दूसरे वनडे में भारत ने 158 रनों का पीछा किया था और मांधना ने नाबाद 80 रन बनाए थे. सीरीज के आखिरी टी20 मैच में उन्होंने नाबाद 48 रन बनाए थे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here