30 C
Mumbai
Monday, September 25, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

iPhone 14 Pro Max पीछे रह गया सस्ते एंड्रॉयड फोन्स से, बाकी फोन इस मामले में बेहतर

टेक कंपनी Apple ने सितंबर के पहले सप्ताह में अपनी नई iPhone 14 Series लॉन्च की है। इस सीरीज का सबसे पावरफुल डिवाइस iPhone 14 Pro Max वैसे तो टॉप-एंड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन एक मामले में यह डिवाइस सस्ते एंड्रॉयड फोन्स से भी पीछे रह गया है। सामने आया है कि सबसे अच्छे चार्जर के साथ भी इस डिवाइस में केवल 27W की चार्जिंग स्पीड मिल सकती है। 

एक चाइनीज पब्लिकेशन ने नए ऐपल डिवाइसेज का बैटरी टेस्ट किया है, जिससे इनकी चार्जिंग स्पीड और बैटरी क्षमता की जानकारी सामने आई है। इस टेस्ट में कंपनी के चार्जर्स के अलावा अन्य ब्रैंड्स के चार्जर भी इस्तेमाल किए गए और आईफोन 14 प्रो मैक्स की अधिकतम चार्जिंग स्पीड को परखा गया। आप जानते होंगे कि ऐपल बाकी कंपनियों की तरह डिवाइसेज की बैटरी कैपेसिटी या चार्जिंग स्पीड की जानकारी नहीं देती।

अलग-अलग क्षमता वाले चार्जर्स की मदद से टेस्टिंग
चाइनीज पब्लिकेशन Chongdiantou ने अपनी टेस्टिंग के लिए आईफोन 14 प्रो मैक्स को मार्केट में उपलब्ध कई चार्जर्स से कनेक्ट किया। इनमें ऐपल के पुराने 5W चार्जर से लेकर 2020 स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध 30W फास्ट चार्जर्स तक शामिल थे। टेस्टर्स ने 2019 मैकबुक प्रो के साथ आने वाले 90W और 2021 मैकबुक प्रो के साथ आने वाले 140W चार्जर्स की भी मदद ली। 

इतनी बैटरी क्षमता के साथ आते हैं नए आईफोन मॉडल
रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 14 में 3,279mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा आईफोन 14 प्लस में 4,325mAh और आईफोन 14 प्रो में 3,200mAh की बैटरी दी गई है। सबसे पावरफुल आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल 4,323mAh बैटरी के साथ आता है और चार्जिंग से जुड़े ये टेस्ट आईफोन 14 प्रो मैक्स पर किए गए। 

ज्यादा क्षमता वाले चार्जर्स के साथ मिली इतनी स्पीड
रिपोर्ट में बताया गया है कि 5W, 18W और 20W क्षमता वाले चार्जर्स तो पीक आउटपुट नहीं दे सके, लेकिन बाकी चार्जिंग ब्रिक्स के साथ टॉप आईफोन 14 मॉडल में 27W की चार्जिंग स्पीड मिली। हालांकि, इस अधिकतम चार्जिंग स्पीड का फायदा यूजर्स को तब मिलेगा जब वे अपने डिवाइस को ऐपल के 30W USB टाइप-C पावर एडॉप्टर से चार्ज करें। वहीं, तुलना करें तो मिडरेंज और बजट एंड्रॉयड फोन्स भी इससे ज्यादा चार्जिंग स्पीड देते हैं। 

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here