29 C
Mumbai
Wednesday, May 1, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

Madhya Pradesh: आदिवासी युवक को सिंगरौली से बीजेपी विधायक ने मारी गोली

सिंगरौली से बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले में आरोपी के खिलाफ एस्ट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वह फरार बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मामला सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके का है, जहां सूर्यप्रकाश खैरवार नाम के शख्स की विवेकानंद वैश्य ने गोली मारकर हत्या कर दी. क्योंकि विधायक के बेटे का सूर्यप्रकाश खैरवार के भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता है. जब सूर्यप्रकाश ने दोनों के बीच बचाव करने की कोशिश की तो विधायक के बेटे ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद पुलिस ने उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.

फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित का कहना है कि वह खुद नहीं समझ पा रहा है कि विधायक के बेटे ने उसे गोली क्यों मारी. बता दें कि विधायक के बेटे की दबंगई का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ मोरवा थाने में कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हो चुके हैं.

वहीं, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कमल नाथ का कहना है कि मध्य प्रदेश में आदिवासी वर्ग पर अत्याचार करने की होड़ मची हुई है. सीधी घटना के बाद अब सिंगरौली में बीजेपी विधायक के बेटे द्वारा आदिवासी युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है. उन्होंने मामले में शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here