27 C
Mumbai
Thursday, December 5, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

NZ को रोहित आर्मी ने तीसरे मैच में भी धो डाला, किया क्लीन स्वीप

NZ को रोहित आर्मी ने, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की नयी टीम ने व्हाइटवॉश के साथ टीम इंडिया की नयी पारी की शुरुआत की. रोहित सेना ने रविवार को को ईडेन गॉर्डन में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 73 रनों के विशाल अंतर से धोकर मेहमानों को सीरीज में 3-0 से धो दिया.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा. कप्तान रोहित शर्मा (56) ने शुरुआत एक एक छोर पर उम्दा बल्लेबाजी की, तो आखिरी ओवरों में पुछल्ले हर्शल पटेल (18) और दीपक चाहर (नाबाद 21 रन) ने अच्छे हाथ दिखाते हुए भारत को वह स्कोर दिला दिया जो एक समय बनता नहीं ही दिख रहा था.

यह तब दिख रहा था जब ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव दोनों के ही दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहने के बाद वेेंकटेश अय्यर (20) और श्रेयस अय्यर (25) भी लौट गए थे. लेकिन हर्शल पटेल और दीपक चाहर ने चौंकाते हुए आखिरी में ऐसे रन बटोरे, जो भारत के लिए निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के लिए कार्यवाहक कप्तान सैंटनर ने तीन विकेट लिए.

कोलकाता टी-20 मैच के लिए अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, अक्षर ने 3 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए थे. जबकि सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. रोहित ने पहले मैच में 48, दूसरे मैच में 55 और तीसरे मैच में 56 रन बनाए थे.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

टीम इंडिया के बॉलर्स ने शुरुआत से ही अपना जलवा बिखेरा. स्पिनर अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नज़र आए. सिर्फ मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड की ओर से कुछ दम दिखाया और उन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ी. लेकिन उनके अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं पाया.

भारतीय टीम ने लगातार दूसरी सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया है. इस सीरीज से पहले भी भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से मात दी थी. 2019-20 में ये सीरीज न्यूजीलैंड में खेली गई थी, जिसमें भारत ने 5 मैच जीते थे.

इनमें से दो मैच सुपर-ओवर में जाकर जीते थे. तब भारत ने 5-0 से सीरीज जीती थी और अब 3-0 से सीरीज अपने नाम की है. खास बात ये है कि तब भी आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की थी, जबकि अब रोहित फुल टाइम कप्तान हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से नाकाम रही थी. टी-20 वर्ल्डकप के ठीक बाद टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ बदला, भारतीय क्रिकेट की दीवार राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने. इसी के साथ रोहित शर्मा के हाथ में टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी भी आई. दोनों के लिए ही ये पहली सीरीज थी, जिसमें दोनों ने शानदार नतीजे दिए हैं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here