30 C
Mumbai
Monday, September 25, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

VIDEO: चिम्पैंजी ने पिज्जा लेने के लिए खोला दरवाजा, नजारा देख गुम हुई डिलीवरी बॉय की सिट्टी पिट्टी

सोशल मीडिया पर आपने वैसे तो ढेर सारे वायरल वीडियो देखे होंगे लेकिन हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहा हैं जिसे शायद ही आपने पहले कभी देखा हो। यह वीडियो मात्र 23 सेकेंड का है, लेकिन इसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो एक चिम्पैंजी का है जो कि पिज्जा की डिलीवरी कराते हुए नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो @closecalls7 नामक यूजर ने शेयर किया है। 23 सेकेंड के इस वीडियो में एक डिलीवरी बॉय पिज्जा पहुंचाने के लिए एक घर के दरवाजे पर पहुंचा हुआ है। डिलीवरी बॉय घर का बेल बजाता है और अपने बैग से पिज्जा के पैकेट को बाहर निकलता है। एक बार बेल बजाने के बाद जब कोई बाहर नहीं आता है तो डिलीवरी बॉय दोबार बेल बजाता है। अभी उसके साथ क्या होने वाला है इससे वो अनजान था। यह वीडियो रूस का बताया जा रहा है।

https://twitter.com/closecalls7/status/1576922005865054209?s=20&t=m-Kk-fVYGW8oQN018xN6pw

पिज्जा का बॉक्स हाथ में लेकर जैसे ही वह दूसरी बार बेल बजाता है घर का दरवाजा खुल जाता है। दरवाजा खुलने के बाद जो नजारा देखने को मिला उसे देखकर डिलीवरी बॉय की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। दरवाजा खोल कर चिम्पैजी बाहर निकलता है और पिज्जा लेता है पैसा थमाता है और अंदर चला जाता है।

वहीं, डिलीवरी बॉय चुपचाप पैसा लेता है और वहां से निकल लेता है। तीन अक्टूबर को ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, करीब तेइस सौ लोग इस पर कमेंट और रिप्लाई कर चुके हैं।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here