30 C
Mumbai
Thursday, March 28, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कप्तानी छोड़ने का लिया फैसला

आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने एक महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने पर खेद जताते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. यह मामला 2017 का है. हालांकि इस मामले में उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट तस्मानिया की जांच में क्लीन चिट मिली थी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

एसीए ने अपने बयान में कहा, “हम टिम पेन द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन हमें निराशा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने की आवश्यकता महसूस हुई. यह खेदजनक है. यह ऐसी गलती थी जो दो व्यक्तियों के बीच का आपसी मामला था. टिम ने 2018 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच में पूरा सहयोग किया था, जिसमें उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया था.”

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

एसीए ने आगे कहा, “टिम पेन ने विनम्रतापूर्वक उस सम्मान की गरिमा बनाये रखी जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पद के साथ आती है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के मुश्किल समय में अच्छी तरह से यह भूमिका निभाई. टिम की कप्तानी को पूरे क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन और खेल भावना के गौरव को बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के तौर पर देखा जायेगा. हालांकि टिम ने स्पष्ट रूप से गलती की है, लेकिन उन्हें एसीए का पूर्ण समर्थन मिलता रहेगा.”

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि कप्तानी से हटने के बावजूद टिन पेन चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 23 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान टीम को 11 मैचों में जीत मिली, वहीं आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा. साथ ही चार टेस्ट ड्रॉ रहे.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here