राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधार को झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर नक्सली हमले के सिलसिले में तलाशी ली। हमले में पांच पुलिस कर्मी मारे गए थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, झारखंड में पांच स्थानों (सरायकेला-खरसावां जिले में चार और रांची में एक) और बिहार के मुंगेर जिले और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक-एक स्थान पर संदिग्धों के परिसों की तलाशी ली गई। प्रवक्ता ने कहा, तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों को बरामद किया गया।
एनआईए के मुताबिक, 14 जून 2019 को सरायकेला-खरसावां जिले के कुकरू हाट में भाकपा (माओवादी) के कैडरों द्वारा एक पुलिस दल पर हमला किया गया था। हमले में पांच पुलिस कर्मी मारे गए थे और मारे गए कर्मियों के हथियार और गोला-बारूद ले गए थे।
प्रवक्ता ने कहा कि शुरू में मामला 15 जून को एक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और बाद में एनआईए द्वारा 9 दिसंबर, 2020 को फिर से दर्ज किया गया था। अधिकारी ने कहा, जांच के दौरान यह सामने आया कि अभियुक्त उग्रवादी संगठन के संदिग्धों में से थे।