30 C
Mumbai
Saturday, June 3, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

मायावती चुनाव से पहले आ रहे हिन्दू राष्ट्र वाले बयानों पर भड़कीं

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में मुख्य मुद्दों और सरकारी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए हिन्दू राष्ट्र सम्बंधी बयान आ रहे है। भाजपा सरकार ये सब मुद्दे लाकर जनता का ध्यान भटका रही है। संवैधानिक पद पर बैठने वाले लोगों को ऐसी घोर स्वार्थ की राजनीति शोभा नहीं देती है। वहीं उन्होंने कहा कि यूपी में बीएसपी को हर स्तर पर मजबूत करने और समीक्षा बैठकों में कमियों को दूर करने के दिशा-निर्देश दिए गए है।

सपा सुप्रीमों ने कहा कि देश के अति-मानवतावादी संविधान पर गर्व व उस पर निष्ठापूर्वक अमल करके जनकल्याण करने के बजाय भाजपा द्वारा यूपी निकाय चुनाव से पूर्व इसके हिन्दू राष्ट्र होने सम्बंधी बयान बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की भीषण समस्याओं व सरकारी विफलताओं से लोगों का ध्यान बाँटने का छल/छलावा

मायावती ने कहा कि संविधान की शपथ लेकर उच्च संवैधानिक पद पर बैठने वाले लोगों को ऐसी घोर स्वार्थ की राजनीति शोभा नहीं देती। जो सरकार संविधान के मान-मर्यादा की परवाह न करके अपने शपथ का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करे उस राज में जनहित व जनसंतोष कैसे संभव? चुनावी स्वार्थ की अति राजनीति घातक।

मायावती ने आगे कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए बीएसपी को हर स्तर पर मजबूत करने तथा पार्टी के जनाधार को शहर-शहर व गाँव-गाँव में बढ़ाने के साथ ही यहाँ स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी आदि के सम्बंध में पिछले कई दिनों से हो रही कुछ मण्डलों की समीक्षा बैठकों में कमियों को दूर करने हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए गए है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here