नई दिल्ली: मौतों का आंकड़ा, देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा लगातार कम हो रहा है. अब रोजाना सामने आने वाले पॉजिटिव मामलों में तो कमी आई ही है, साथ में मौतों की संख्या में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. भारत में कोरोना से होने वाली साप्ताहिक मौतों में अब तक की सबसे तेज गिरावट देखी गई है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
इससे पहले के हफ्ते की तुलना में, पिछले सात दिनों में कोरोना से होने वाली मौतों में 45 फीसदी की कमी आई है. 14 से 20 जून के बीच दर्ज की गई मौतों का आंकड़ा पिछले नौ हफ्तों में पहली बार 14,000 से नीचे आया है और औसतन एक दिन में 2,000 से भी कम मौतें हुईं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
देश में 14 से 20 जून के बीच कोरोना से 13,886 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले हफ्ते हुईं 25,058 मौतों से काफी कम हैं. इससे पहले के हफ्ते में 11,875 मौतों की तुलना में बीते हफ्ते 5,151 मौतों को टोटल में जोड़ा गया. इसी के साथ, दैनिक मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट आ रही है, जो कि वीकली टोटल में ‘बैकलॉग’ मौतों में कमी के कारण आई है. बैकलॉग मौतें वे होती हैं जिन्हें अथॉरिटीज ने देर से रिपोर्टिंग करने या दूसरे कारणों की वजह से काफी समय बाद स्वीकार किया होता है. मई के पहले हफ्ते से अब तक दर्ज कुल 27,600 बैकलॉग मौतों में से 22,875 मौतें महाराष्ट्र में सामने आई हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें